
चमोली ज़िले में अचानक बादल फटने की घटना हुई, जिससे क्षेत्र में भारी तबाही देखने को मिली। मलबा तेज़ी से बहकर एसडीएम आवास सहित कई घरों में घुस गया। इस आपदा में एक युवती की मलबे में दबने से मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतक युवती के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार और प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को तुरंत राहत और बचाव कार्य तेज़ करने तथा प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद और सहायता पहुँचाने के निर्देश दिए।
प्रशासन की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और लगातार हालात पर नज़र रखे हुए है। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है और मलबा हटाने का काम भी जारी है।