15.41 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ 2 पुरुष तस्कर गिरफ्तार!
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे “अभियान को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक विकासनगर महोदय द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया ।
इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21/09/2021 को टैम्पो स्टैंड कुल्हाल से दो अभियुक्तों को क्रमशः08.21ग्राम व 7.20ग्राम स्मैक(हेरोईन) के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
गिरफ्तार अभियुक्त
=======================
1- अनीश पुत्र इरशाद निवासी कुंजा कोतवाली विकासनगर
2- सोहन पुत्र चंदन सिंह निवासी कुंजा कोतवाली विकासनगर
बरामदगी क्रमशः
1- 08.21 ग्राम स्मैक (हेरोइन)
2- 07.20ग्राम स्मैक (हेरोइन)
पुलिस टीम
1 *उप निरीक्षक पंकज कुमार प्रभारी चौकी कुल्हाल
2- कॉन्स1747 मंदीप गिरी
3- कॉन्स 1056 राजेश
4- कॉन्स 490 नरेश पंवार