कोतवाली पटेलनगर ADTF टीम की नशा तस्कर के विरूद्व बडी कार्यवाही,बडी मात्रा में कच्ची शराब की भट्टी लगाकर कच्ची शराब तैयार कर रहे एक तस्कर को किया !

0

शराब की भट्टी लगाकर कच्ची शराब तैयार कर रहे एक तस्कर को किया गिरफ्तार,अभियुक्त के कब्जे से भट्टी में प्रयुक्त 12 गैस सिलेण्डर, लोहे का एक छोटा ड्रम, एक लोहे का गैस चूल्हा,एक रेगुलेटर,एक लोहे का बडा ड्रम, एक स्टील की प्लेट,एक प्लास्टिक का पाईप, शराब बनाने में प्रयुक्त 500 ग्राम PRESTIGEव 25 लीटर कच्ची शराब की बरामद तथा मौके पर कच्ची शराब बनाने हेतु तैयार किया गया 500 लीटर लहन किया नष्ट ।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी देहरादून द्वारा वर्तमान में जनपद मे अवैध शराब की तस्करी/बिक्री करने वाले आसामाजिक तत्वों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है । जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी सदर ASP श्री हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा ADTF टीम गठित कर क्षेत्र मे रवाना किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखनी शुरू की गयी । जिसके पश्चतात ADTF टीम को सूचना मिली कि धारावाली गोल मार्केट में एक व्यक्ति काफी समय से कच्ची शराब की भट्टी लगाकर बडी मात्रा में शराब बनाकर बेच रहा है आज भी उसके द्वारा कच्ची शराब की भट्टी से कच्ची शराब तैयार की जा रही है । सूचना पर ADTF टीम द्वारा गोल मार्केट धारावाली मोहब्बेवाला में दबिश दी गयी तथा मौके से एक व्यक्ति राकेश पुत्र जीत पाल सिंह निवासी गोल मार्केट धारावाली मोहब्बेवाला उम्र -38 वर्ष को अपने घर के पीछे शराब की भट्टी लागाकर कच्ची शराब बनाते हुये गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा मौके से 07 सिलेण्डर भारत कम्पनी,02 सिलेण्डर HP कम्पनी,02 सिलेण्डर ईण्डेन कम्पनी व छोटा सिलेण्डर ईण्डेन कम्पनी कुल 12 गैस सिलेण्डर, लोहे का एक छोटा ड्रम, एक लोहे का गैस चूल्हा,एक रेगुलेटर,एक लोहे का बडा ड्रम, एक स्टील की प्लेट,एक प्लास्टिक का पाईप, शराब बनाने में प्रयुक्त 500 ग्राम PRESTIGEव 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी । तथा मौके पर कच्ची शराब बनाने हेतु तैयार किया गया 500 लीटर लहन को पुलिस टीम द्वारा नष्ट किया गया । पकडे व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । व्यक्ति के विरूद्व थाना पटेलनगर में धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया जिसे समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

नाम/ पता गिरफ्तार अभियुक्त
राकेश पुत्र जीत पाल सिंह निवासी धारावाली गोल मार्केट कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र -38 वर्ष ।

अभियुक्त से बरामद माल का विवरण
1-07 सिलेण्डर भारत कम्पनी
2-02 सिलेण्डर HP कम्पनी
3-02 सिलेण्डर ईण्डेन कम्पनी व
4-एक छोटा सिलेण्डर ईण्डेन कम्पनी
5-लोहे का एक छोटा ड्रम
6-एक लोहे का गैस चूल्हा एक रेगुलेटर
7-एक लोहे का बडा ड्रम
8-एक स्टील की प्लेट
9-एक प्लास्टिक का पाईप
10-शराब बनाने में प्रयुक्त 500 ग्राम PRESTIGE
11- 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी

निर्देशन / पर्यवेक्षण अधिकारी
1-श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून ।
2-श्री हिमांशु वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून ।

पुलिस टीम
1-व0उ0नि0 कुन्दन राम कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-उ0नि0 देवेन्द्र गुप्ता कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 विक्रम बृजवाल कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-कानि0 संदीप कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
5-कानि0 श्रीकान्त ध्यानी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
6-कानि0 बृजमोहन कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *