मिशन मर्यादा के तहत कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा सम्पूर्ण मसूरी क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 08 व्यक्तियों तथा, M V act एक्ट के अंतर्गत 03 वाहनों के विरुद्ध एवं पुलिस एक्ट के अंतर्गत 01 व्यक्ति के विरुद्ध की गयी कार्यवाही ।
मिशन मर्यादा के तहत कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा सम्पूर्ण मसूरी क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 08 व्यक्तियों तथा, M V act एक्ट के अंतर्गत 03 वाहनों के विरुद्ध एवं पुलिस एक्ट के अंतर्गत 01 व्यक्ति के विरुद्ध की गयी कार्यवाही ।
अवगत कराना है कि पर्यटक स्थलों में आने वाले पर्यटकों द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय के निर्देशन पर थाना कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के तहत क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें मालरोड , लाइब्रेरी चौक , कुलड़ी क्षेत्र एवं मसूरी देहरादून मार्ग पर पुलिस द्वारा गस्त एवं चैकिंग की गई एवम मिशन मर्यादा के तहत लोगों को जागरुक किया गया ।
इसी क्रम में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 08 तथा एम वी एक्ट के अंतर्गत 03 व्यक्तियों के विरुद्ध एवं पुलिस एक्ट के अंतर्गत 01 व्यक्ति के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई ।
*पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के तहत मसूरी क्षेत्र में चेकिंग अभियान जारी है ।
कार्यवाही –
*1-कुल चालान कोविड 19 महामारी एक्ट -08 चालान 900 रु0
2-कुल चालान एमवी एक्ट-03 चालान पर 1500 रुपए
3-83 पुलिस एक्ट चालान-01*