पुलिस की अवैध नशे/शराब के तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 10 लीटर कच्ची शराब के साथ शराब 01 महिला तस्कर गिरफ्तार

0

जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/चरस/गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, देहरादून के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना रायवाला क्षेत्र में पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार शराब तस्करों के ठिकानों, बिक्री वाले स्थानों पर दबिश दी जा रही है। अभियान के अनुपालन में पुलिस द्वारा दिनांक 24.11.21 को साहबनगर पुलिया के पास छिद्दरवाला मे गश्त /चैकिंग के दौरान एक महिला को अवैध शराब तस्कर पुष्पा पत्नी तेजबहादुर निवासी छिद्दरवाला ,थाना रायवाला दे0दून उम्र-40 को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस संबन्ध में थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 185/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्ता समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम-पता अभियुक्ता
=============
01- पुस्पा पत्नी तेजबहादुर निवासी छिद्दरवाला ,थाना रायवाला, जनपद देहरादून

बरामदगी विवरण
============
(01)- 10 लीटर अवैध कच्ची शराब

पुलिस टीम
=======
01- म0 उ0नि0 लक्ष्मी जोशी
02-कांस्टेबल 527 प्रवीन नेगी
03- कांस्टेबल 606 कुलदीप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *