थाना रायवाला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही में 50.50 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) की तस्करी में दो अभियुक्त गणों को क्रमशः 20.40 ग्राम स्मैक व 30.10 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए मय वाहन स्विफ्ट डिजायर संख्या UK14D3930 के साथ किया गिरफ्तार।

0

श्री जन्मेजय खंडूरी, पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के द्वारा जनपद देहरादून के सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम के लिए निर्देशित किया गया है। प्राप्त आदेश/निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा थाना रायवाला क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम हेतु टीमों का गठन किया गया है। गठित पुलिस टीमों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही

उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये आदेश/ निर्देशों के पालन में थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा गठित पुलिस टीम को निर्देशित कर संभावित स्थानों पर पुलिस टीमों को चैकिंग हेतु भेजा गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.11.2021 को थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत छिददरवाला चैक पोस्ट पास मादक पदार्थों की अवैध तस्करी हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था तो समय 18.00 बजे चैकिंग के दौरान गाड़ी संख्या UK14D 3930 स्विफ्ट डिजायर, जो नेपाली तिराहे की तरफ से देहरादून की तरफ आ रही थी, जो चैकिंग में नियुक्त पुलिस कर्म0गणों को चैकिंग करता हुआ देख तुरन्त वाहन को वापस मोड़ कर जाने लगे तो चैकिंग में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को त्वरित कार्यवाही करते हुए रोक लिया गया। वाहन स्विफ्ट डिजायर को किनारे लगाकर वाहन में बैठे दोनों व्यक्तियों को नीचे उतारा गया। वाहन को चला रहे पहले व्यक्ति जिसने अपना नाम आलोक S/O वकील शाह निवासी शहीद स्मारक गली नं0 2 गुज्जरप्लाट थाना ऋषिकेश उम्र 20 वर्ष व गाड़ी में बैठे दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मौ0 हसन S/O शमशुल हसन निवासी बिथरी चैनपुर थाना बिथरी चैनपुर जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 42 वर्ष बताया। उपरोक्त दोनो व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो वाहन चला रहे व्यक्ति आलोक तथा दूसरे व्यक्ति मौ0 हसन ने अपने हाथ से कुछ फेंकने का प्रयास किया जिसे तुरंत पुलिस कर्म0गण द्वारा फेंकने से रोक लिया गया। जब आलोक के हाथ की मुट्ठी खुलवायी तो उसमें एक पन्नी में डली नुमा व चूर्ण भूरे रंग का पदार्थ मिला जो 20.40 ग्राम स्मैक/हेरोईन थी व मौ0 हसन का हाथ पकड़ा तो दाहिने हाथ में एक पन्नी व पन्नी में भूरे रंग की डले नुमा चूरा नुमा पदार्थ 30.10 ग्राम स्मैक/हेरोइन थी। उपरोक्त दोनों व्यक्तियों से बरामद स्मैक को रखने व परिवहन करने के लिए लाइसेंस मांगा गया तो लाइसेंस नही दिखा पाये। अभियुक्तगणों से इतनी अधिक मात्रा में अवैध स्मैक बरामद होने के कारण अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना रायवाला पर क्रमशः मु0अ0सं0-186/21 धारा-8/21/60 NDPS ACT बनाम आलोक व मु0अ0सं0-187/21 धारा-8/21/60 NDPS ACT बनाम मौ0 हसन पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणों को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अभियुक्तगणों से पूछताछ का विवरण
========================
अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि जो स्मैक आपने हमसे बरामद की है वह स्मैक हम बरेली से कुतुबखाने क्षेत्र से इरशाद नाम के व्यक्ति से लेकर आये हैं। इरशाद रोडवेज बस अड्डा बरेली में मिलता रहता है। बरेली पुलिस की आजकल स्मैक के विरुद्ध काफी छापेमारी की जा रही है, इसलिए कोई भी स्मैक बेचने वाला अपना स्पष्ट नाम व पता नहीं बता रहा है और न ही अपना मो0नं0 दे रहा है। इसलिए हमें उक्त इरशाद का कोई स्पष्ट पता नहीं है, ना ही उसका नाम पता हमें ज्ञात है और न ही हमें उसका मो0नं0 पता है। देहरादून में काफी कॉलेज/इंस्टीट्यूट है, जहां पर स्मैक के अच्छे दाम मिल जाते हैं। हम लोग स्मैक की छोटी-छोटी बड/बाइट बनाकर बेचते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
================
01-आलोक S/O वकील शाह निवासी शहीद स्मारक गली नं0-2 गुज्जरप्लाट थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून। उम्र-20 वर्ष
02-मौ0 हसन S/O शमशुल हसन निवासी बिथरी चैनपुर थाना बिथरी चैनपुर जिला बरेली उ0प्र0। उम्र-42 वर्ष

अभियुक्तगणों से बरामद माल
===================
01- स्मैक/हेरोइन 20.40 ग्राम (अभियुक्त आलोक उपरोक्त)
02- स्मैक/हेरोइन 30.10 ग्राम (अभियुक्त मौ0 हसन उपरोक्त)
03-वाहन स्विफ्ट डिजायर संख्या-UK14D3930
(बरामद स्मैक के अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये)

पुलिस टीम
=======
01- श्री भुवन चंद्र पुजारी (थानाध्यक्ष थाना रायवाला)
02- उ0नि0 रघुवीर कप्रवाण
03- कानि0नवनीत नेगी (SOG)
04-कानि0 63 विनोद
05-कानि0 787 दिनेश महर
06- कानि0 823 मनोज कुमार
07-कानि0 228 प्रदीप गिरी
08-कानि0 752 रविन्द्र पाल
09-कानि0 527 प्रवीन नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *