वर्ष 2008 से फरार चल रहा हत्या का अभियुक्त किया गया गिरफ्तार
थाना नेहरू कॉलोनी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 21/ 2008 धारा 302, 380, 411 ,148,120बी भादवि में अभियुक्त सुमित पुत्र श्री गोपाल निवासी जड़ौदा थाना मंसूरपुर जिला मुज़्ज़फरनगर उत्तर प्रदेश को वर्ष 2008 में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था जो जमानत पर रिहा हुआ था व उसके पश्चात से ही फरार चल रहा था। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध सत्र न्यायालय से गैर जमानती वारंट पूर्व में कई बार जारी हुए थे किंतु अभियुक्त लगातार अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था व लगातार अपने पते बदल रहा था। वर्तमान में भी अभियुक्त के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया था जिस की तामिली के क्रम में एचसीपी डालेंद्र चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे। जिस पर एचसीपी डालेंद्र चौधरी व आरक्षी आशीष राठी द्वारा लगातार तीन दिन कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त सुमित पुत्र श्री गोपाल निवासी जड़ौदा थाना मंसूरपुर जिला मुज़्ज़फरनगर उत्तर प्रदेश को उसके गांव से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। व अभियुक्त को थाना नेहरू कॉलोनी लाया गया है जिसे कल माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनकी कुशल सुरागरसी पतारसी व कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की गई है।
पुलिस टीम****
1 HCP डालेंद्र चौधरी
2 आरक्षी आशीष राठी
थाना नेहरू कॉलोनी