ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियान चलाकर वारंटियों के विरुद्ध की गई कार्यवाई में 02 (दो) वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

0

श्रीमान उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के द्वारा वारंटीओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जिस क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा थाना-चौकी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए वारंटीयो/वांछितों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ/आदेशित किया गया |

उक्त क्रम में गठित टीम के द्वारा दिनांक 30 नवंबर 2021 को दो वारंटी अभियुक्त
1-संजय पाल पुत्र दुर्गापाल निवासी रेशम माजरी थाना डोईवाला जिला देहरादून को संबंधित गैर जमानती वारंट वाद संख्या- 2490/13 धारा-279,337,427 आईपीसी, माननीय न्यायालय ऋषिकेश के रेशम माजरी से
2- नितिन सेमवाल पुत्र डी0आर0 सेमवाल निवासी लक्ष्मी निवास मिश्रा फार्म निकट माधव जनरल स्टोर गली नंबर 2 गीता नगर आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून को संबंधित गैर जमानती वारंट वाद संख्या- 5097/18 धारा-138 NI act, माननीय न्यायालय ऋषिकेश के वीरभद्र आईडीपीएल से
गिरफ्तार किया गया| दोनों वारंटी अभियुक्तों को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है|

नाम पता वारंटी अभियुक्तगण
1-संजय पाल पुत्र दुर्गापाल निवासी रेशम माजरी थाना डोईवाला जिला देहरादून
2-नितिन सेमवाल पुत्र डी0आर0 सेमवाल निवासी लक्ष्मी निवास मिश्रा फार्म निकट माधव जनरल स्टोर गली नंबर 2 गीता नगर आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed