मासिक अपराध गोष्ठी

0

आज दिनांक: 30/11/21 को पुलिस लाइन देहरादून में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा जनपद के सभी अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी। मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा कोरोना के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि तथा तीसरी लहर की संभावना के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों तथा मॉस्क के उपयोग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा जनपद की सीमाओं पर बाहर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अनिवार्य तौर पर टेस्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
अपराध समीक्षा के दौरान महोदय द्वारा लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए एक वर्ष से अधिक अवधि से लम्बित विवेचनाओं के लम्बित रहने के कारणों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उनके त्वरित निस्तारण व विवेचनाओं के स्तर में और अधिक सुधार हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई की थानावार समीक्षा करते हुए महोदय द्वारा नशीले व मादक पदार्थों की तस्करी में प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
दिनांक 4 दिसंबर 2021 को माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार महोदय के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित होटल, ढाबों, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि स्थानों पर संदिग्ध व बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर को मुख्य कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास के क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य में लगे मजदूरों , बाहरी व्यक्तियो के सत्यापन तथा कार्यक्रम स्थल पर अभी से फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ तथा सुरक्षा गॉर्ड को नियुक्त करते हुए उन्हें ड्यूटी पास जारी करने तथा मुख्य मंच व उसके आसपास के स्थानों की प्रभावी निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त माननीय प्रधानमंत्री जी की जनसभा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक यातायात को वाहनों के संचालन हेतु प्रभावी रूट प्लान तैयार करते हुए जनसभा में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग हेतु पार्किंग स्थल चिन्हित करने तथा इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूरी करने के निर्देश दिए गए।
आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में निवासरत शस्त्र धारकों की जानकारी का जिलाधिकारी कार्यालय से समय से मिलान करते हुए शस्त्रों को जमा करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए, इसके अतिरिक्त आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक/ अराजक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध समय से जिला बदर व अन्य निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिए गए।
मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण/अपराध/यातायात, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed