*110 पव्वे मैक डावल नंबर वन व्हिस्की के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
- **थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून* *
*दिनांक 13/12/2021*
================
*110 पव्वे मैक डावल नंबर वन व्हिस्की के साथ दो तस्कर गिरफ्ता
===================
श्रीमान *पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद मैं मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाए जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया* के निर्देशानुसार *क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी महोदया* के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी महोदय द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराव , नशा तस्करों के विरुद्ध टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत दिनांक *13/12/2021 को मोथरोवाला पुल चौकी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से 56 पव्वे मैक डावल नंबर वन व्हिस्की की मोटरसाइकिल से तस्करी करते हुए अभियुक्त *संदीप पुत्र छतर सिंह* व 54पव्वे मैक डावल नंबर वन व्हिस्की की स्कूटी से तस्करी करते हुए अभियुक्त *हरमीत उर्फ हैरी पुत्र धीर सिंह* को गिरफ्तार किया गया
अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा
*नाम पता अभियुक्त गण*
=================
1- *संदीप पुत्र छतर सिंह निवासी टांडा रागढ़ वाला थाना कलियर जिला हरिद्वार उम्र 31 वर्ष*
2- *हरमीत उर्फ हैरी पुत्र धीर सिंह निवासी टांडा हसनगढ़ थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 28 वर्ष*
*बारामद माल*
============
*110 पव्वे मैक डावल नंबर वन व्हिस्की*
*2 अदद दो पहिया वाहन*
*पुलिस टीम*
========
1- Si देवेश खुगशाल
(चौकी प्रभारी बाईपास)
2- Hcp डालेंदर चौधरी
3- आरक्षी 600सुशील बलूनी
4- आरक्षी 114 संजय कुमार
5- आरक्षी 208 प्रमोद बुटोला
6- आरक्षी 1140 चंद्रमोहन तरियाल
7- आरक्षी 969 नितिन सैनी