बसंत विहार, जनपद देहरादून

0

 बसंत विहार, जनपद देहरादून

*दिनांक 25 जनवरी 2022*

 

*आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध शराब की तस्करी/बिक्री के विरुद्ध कार्यवाही में एक व्यक्ति 52 पव्वे अवैध देसी शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार*

 

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तथा जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/ चरस/ गांजा/ स्मैक आदि) तस्करों के विरुद्ध *श्रीमान उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून* के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बसंत विहार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिस पर गठित टीमों द्वारा

 

1- *शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।*

2- *अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।*

3- *शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।*

 

अभियान जारी है।

अभियान के अनुपालन में गठित टीम प्रभारी द्वारा मय हमराही कर्म गणों के साथ दिनांक 24 जनवरी 2022 की सायं को मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की तस्करी/बिक्री के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान आइटीबीपी गेट से केंद्रीय विद्यालय की ओर जाने वाले रास्ते से एक व्यक्ति संदीप पुत्र उपेंद्र साहनी निवासी ग्राम गोगोस थाना सिंघवारा, जिला दरभंगा बिहार हाल पता लाल सिंह का प्लाट नजदीक कमला पैलेस तिराहा, जीएमएस रोड थाना पटेल नगर, देहरादून को देसी शराब की अवैध बिक्री करते हुए 52 पव्वे अवैध देसी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*

 

संदीप पुत्र उपेंद्र साहनी निवासी ग्राम गोगोस थाना सिंघवारा जिला दरभंगा बिहार, हाल पता लाल सिंह का प्लाट नजदीक कमला पैलेस तिराहा, जीएमएस रोड, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 33 वर्ष।

 

*बरामदगी विवरण*-

 

52 पव्वे अवैध देशी शराब जाफरान

 

अभियुक्त के विरुद्ध थाना बसंत बिहार में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया l अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा I

 

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 प्रवीण सैनी

2- कांo जितेंद्र कुमार

3- कांo शादाब अली

4- कांo गौरव चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed