रायवाला पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में 600 ग्राम अवैध चरस की तस्करी करते हुए एक अभियुक्त किया गया गिरफ्तार।*

0

*प्रेस-नोट*

*=====*

*थाना रायवाला जनपद देहरादून*

*==================*

*दिनांक-26.01.2022*

*============*

*रायवाला पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में 600 ग्राम अवैध चरस की तस्करी करते हुए एक अभियुक्त मय स्कूटी वाहन सं0 -UK08AY-1427 (TVS JUPITER )व 7600/-रू0 के साथ किया गया गिरफ्तार।*

*=========================*

*श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण, अवैध शराब तस्कर, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है*_

उक्त आदेश के अनुपालन में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी* द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/शराब तस्करों/कच्ची शराब बनाने वाले ठिकानों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु रायवाला पुलिस को उचित दिशा निर्देश देकर निर्देशित किया गया है।

 

*गठित पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही*

*=======================*

उपरोक्त आदेश/निर्देशों के क्रम में *गठित पुलिस टीम दिनांक 25.01.22 की रात्रि लगभग 23.25 बजे मोतीचूर फ्लाई ओवर के पास(मोतीचूर नदी पर बने पुल चौकी क्षेत्र हरिपुरकला)* के पास वाहन चैकिंग के दौरान हरिद्वार की तरफ से आने वाली एक *स्कूटी वाहन सं0 -UK08AY-1427 (TVS JUPITER )* जिस पर एक व्यक्ति बैठा था ,आता देख रुकने का इशारा किया तो वह तुरन्त स्कूटी मोड़ कर वापस जाने लगा किन्तु पुलिस टीम द्वारा तुरन्त ही उक्त मोटरसाइकिल सवार को वाहन सहित पकड़ लिया गया। नाम-पता पूछने पर स्कूटी सवार ने अपना नाम *विजय पुत्र स्वर्गीय देवी सिंह निवासी हरदेव अपार्टमेंट प्राइमरी स्कूल रोड हरिपुर कला थाना रायवाला दे0दून उम्र-33 वर्ष* बताया। वाहन सवार की चैकिंग की गयी तो कंधे पर पीछे की ओर लटके *काले रंग के बैग* जिस पर बाहर से ISS GRUPS लिखा है, को चैन खोलकर चैक किया गया तो बैग के अदंर एक सफेद रंग की पन्ननी में कुछ पदार्थ रखा था जिसके वारे में पूछा गया तो वाहन चालक ने उसे धूप बत्ती होना बताया सख्ती से पूछा तो उसनें वताया कि यह पदार्थ चरस है।उपरोक्त *चरस को मौके पर ही वजन किया गया तो कुल 600 ग्राम चरस वरामद की गयी है ।* अभि0 के *पहने पैंट की जेब से नकदी लगभग 7600/-रू0 भी वरामद किये गये है, जिनके संबंध में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा चरस बेचकर ही ये पैसे प्राप्त हुए है ।*

उपरोक्त *व्यक्ति के पास चरस को रखने का कोई लाइसेंस नहीं है।* जिस कारण अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर *मु0अ0सं0-26/2022,धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम विजय* पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त*

*===========*

*1-विजय पुत्र स्वर्गीय देवी सिंह निवासी हरदेव अपार्टमेंट प्राइमरी स्कूल रोड हरिपुर कला थाना रायवाला दे0दून! उम्र-33 वर्ष*

 

*अभियुक्त से बरामद माल*

*===============*

1- 600 ग्राम चरस !

2- वाहन सं0 -UK08AY-1427 (TVS JUPITER )!

3-नकदी लगभग 7600/-रू0!

 

 

*अभियुक्त से पूछताछ का विवरण*

*==================*

अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि जो *चरस आपने मुझसे वरामद की है वह उत्तरकाशी से एक व्यकित ने इस शर्त पे दी है कि आप मेरा नाम पता किसी को नही बतायेगें परंतु मैने फिर भी उसके नाम पता की जानकारी करने की कोशिश की तो अगल बगल के लोंगो से पता चला कि उसका नाम सलमान है किंतु पते व मो0न0 की जानकारी नही हो पायी ।*

 

*पुलिस टीम*

*======*

1- उ0नि0 धनंजय सिंह

2- का0 78 सुबोध नेगी

3- का0 755 कृष्ण प्रकाश

4- कांस्टेबल 606 कुलदीप

5-कांस्टेबल 787 दिनेश महर

6- कांस्टेबल 228 प्रदीप गिरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed