दुकान में घुसकर चोरी का प्रयास करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार*

0

*प्रेस नोट :- थाना प्रेमनगर, जनपद देहरादून, दिनांक 02/02/22*

 

*दुकान में घुसकर चोरी का प्रयास करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार*

 

वादी श्री बृजमोहन सिंह पुत्र श्री भगत सिंह भंडारी निवासी सुद्धोंवाला प्रेमनगर देहरादून के द्वारा दिनांक 31/02/22 को चौकी झाझरा थाना प्रेमनगर पर लिखित सूचना दी गई कि सुद्धोंवाला स्थित उनकी दुकान में रात के समय में चोर घुस आए थे, जो शोर-शराबा सुनकर मौके से भाग निकले, उनके द्वारा किए गए चोरी के प्रयास की प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 37/2022 धारा 457/380/511 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारंभ की गई, दौराने विवेचना दिनांक 01/02/22 को मुखबिर खास की मदद एवं सीसीटीवी अवलोकन एवं पतारसी सुरागरसी करते हुए 02 शातिर चोर 1- आकाश रावत 2- अभिषेक चौहान को अंतर्गत धारा 457,380,511 भादवी के तहत गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

 

*नाम पता अभियुक्त गण*

 

1- आकाश रावत पुत्र राम सिंह रावत निवासी साईं विहार सुद्दोवाला निकट पेट्रोल पंप, थाना प्रेमनगर देहरादून, उम्र 22 वर्ष।

2- अभिषेक चौहान पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी साईं विहार निकट आदि शक्ति मंदिर सुद्दोवाला, थाना प्रेमनगर देहरादून, उम्र 21 वर्ष।

 

*बरामदगी*

“”””””””””””””””

02 अदद दुकान के टूटे ताले

 

*पुलिस टीम*

“””””””””””””””””’

1- उ0नि0 दीपक धारीवाल, प्रभारी चौक झाझरा थाना प्रेमनगर,

2- कांस्टेबल राजकुमार,

3- कांस्टेबल आशीष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed