पटेलनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

0

 

*कोतवाली पटेलनगर*

*देहरादून*

वाहन चोरी करने वाले एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार,अभियुक्त के कब्जे से एक दुपहिया वाहन संख्या-UA07Q-1427 (स्कूटी) की गई बरामद ।

 

*घटना का विवरण –*

 

दिनांक 05-03-2022 को वादी मौहम्मद इकबाल निवासी E-15 गर्वनमेंट इन्डस्ट्रीयल स्टेट कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक-05-03-2022 को मै अपने निजी कार्य से E-15 गर्वनमेंट इन्डस्ट्रीयल स्टेट फैक्ट्री मे गया था। और मैने अपनी स्कूटी सं0- UA07Q-1427 फैक्ट्री के बाहर खडी की थी जब मै फैक्ट्री से बाहर आया तो देखा कि मेरी स्कूटी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध मे लाकर दाखिल की । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर मे अज्ञात व्यक्ति के विरुद्व मु0अ0सं0-174/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया । विवेचना उ0नि0 ज्योति कन्याल के सुपुर्द की गई ।

*========================*

 

उक्त क्रम मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून *श्री जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूडी* द्वारा वैधानिक कार्यावाही करने के निर्देश दिये गये । जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी सदर श्री नरेन्द्र पन्त के निकट प्रयवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर श्री रविन्द्र सिह यादव द्वारा स्वयं के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई ।

 

*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः –*

*========================*

 

पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ कर घटनास्थलों के आस-पास लगे CCTV कैमरे तथा आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 28 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये पूर्व मे प्रकाश मे आये संदिग्ध व्यक्तयों से पूछताछ की गयी । इसके अतिरिक्त पूर्व में वाहन चोरी मे प्रकाश में आये अभियुक्त गणों, जमानत व पैरोल पर चल रहे अभियुक्त गणों का सत्यापन किया गया । जिसके क्रम में पुलिस टीम को दिनांक 06-03-2022 को सूचना प्राप्त हुई कि एक सन्दिग्ध व्यक्ति लालपुल के आस-पास विभिन्न स्थानो पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत उक्त स्थानो पर पुलिस बल नियुक्त कर वाहनो की चैकिग कराना शुरु किया । जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा उक्त सन्दिग्ध व्यक्ति को पकड़ने मे सफलता हासिल की । पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसके द्वारा अपना नाम धीरेन्द्र पुत्र राज किशोर निवासी चमनपुरी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष बताया और पूछताछ करने पर थाना क्षेत्रान्तर्गत E-15 गर्वनमेंट इन्डस्ट्रीयल स्टेट फैक्ट्री से चोरी हुई स्कूटी सं0- UA07Q-1427 को चोरी करना स्वीकार किया और अपनी गलती की माफी मांगने लगा । अभियुक्त से चोरी की स्कूटी सं0- UA07Q-1427 बरामद की गई । अभियुक्त को कारण बताकर गिरफ्तार किया गया व बरामदा माल को कब्जे पुलिस लिया गया । अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*

*========================*

 

1-धीरेन्द्र पुत्र राज किशोर निवासी चमनपुरी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष ।

 

*अभियुक्त से* *बरामदगी का विवरणः-* *========================*

 

1-दुपहिया वाहन स्कूटी सं0- UA07Q-1427

 

*निर्देशन/पर्यवेक्षण अधिकारी*

*========================*

 

1-श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून ।

2-श्री नरेन्द्र पन्त क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून ।

 

*पुलिस टीम -* *========================*

 

1- उ0नि0 श्रीमती ज्योति कन्याल कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

2- कानि0 अरविन्द कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

3- कानि0 शहजाद अंसारी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed