कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली बडी सफलता, गौकशी के मामले मे एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

 

कोतवाली पटेलनगर देहरादून

 

*कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली बडी सफलता  पूर्व मे भी अबैध माँस की बिक्री/ पशु क्रूरता मे जा चुका है जेल |

*श्री जनमेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी* पुलिस उप-महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद मे गौकसी को रोकने हेतु अभियान चलाया जा रहा है । उक्त क्रम में श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर व श्री नरेन्द्र पन्त क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पयवेक्षण मे कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक श्री रविन्द्र सिह यादव के द्वारा पूर्व मे मिली सूचना के आधार पर टीम गठित कर थाना क्षेत्रान्तर्गत रवाना किया गाय ।

पुलिस टीम द्वारा पूर्व मे मिली सूचना के आधार पर मुस्लिम बस्ती कारगी ग्रान्ट सलीम पुत्र अब्दुल वहीद के घर दबिश देकर पूछताछ की गई तो सलीम द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा दिनांक 18/19-03-2022 की रात्रि मे अपने मकान के बगल मे स्थित गौशाला मे गौकसी की थी जिसको मैने बेच दिया था तथा उसके भाग को मैने नाले के पास फैंक रखा है ।जिस पर पुलिस टीम द्वारा सलीम की निशांदेही पर मुस्लिम बस्ती कारगी नाले के पास से गौवंश के माँस को बरामद किया गया । मौके पर पशु चिकित्सक क बुलाकर गौमाँस की तस्दीक कराई गई । जिनके द्वारा अभियुक्त की निशांदेही पर बरामद माँस को गौवंस का माँस होना बताया गया । अभियुक्त को धारा-3/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया । जिसे कल माननीय न्यायालय मे पेश किया जायेगा ।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

 

1- सलीम पुत्र अब्दुल वहीद निवासी कारगी मुस्लिम बस्ती निकट कब्रिस्तान बंजारावाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 45 वर्ष ।

 

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास—*

1-मु0अ0सं0 440/21 धारा-429 भादवि व 3 /11(I)(I)/38 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम ।

2–मु0अ0सं0 197/2022 धारा-3/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम ।

 

*निर्देशन /मार्गदर्शक अधिकारी*

1- श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर ।

2- श्री नरेन्द्र पन्त क्षेत्राधिकारी सदर ।

 

पुलिस टीम-

1-व0उ0नि0 श्री कुन्दन राम कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।

2-उ0नि0 सुश्री विनयता चौहान कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।

3-कानि0 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।

4-कानि0 बृजमोहन सिह कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।

5-कानि0 प्रदीप कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।

6-कानि0 उमेश कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।

7-कानि0 श्रीकान्त ध्यानी कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।

8- कानि0 आशीष नेगी कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *