रायवाला पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार वारंटी को किया गया गिरफ्तार
*थाना रायवाला जनपद देहरादून*
*दिनांक 01.04.22*
*श्रीमान पुलिस-उपमहनिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, देहरादून* के द्वारा *“फरार वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी व लंवित जमानतीय वारंटो को शीघ्र तामील”* करते हुए अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत , *पुलिस अधीक्षक महोदय ,देहात* व *क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा निर्देशों के अनुपालन में थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
उपरोक्त अभियान के क्रम में *दिनांक 16.03.2022* को *थाना रायवाला पुलिस द्वारा वा0 सं0-993/2019 धारा 138 एन आई एक्ट* में फरार चल रहे *अब्दुल मजीद उर्फ मामा पुत्र जलील अहमद निवासी निकट पेट्रोल पंप रायवाला बाजार देहरादून* का अजमानतीय वारण्ट (NBW) तामील हेतु प्राप्त हुआ था । उपरोक्त वारंट की तामील हेतु थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा टीम गठित पुलिस द्वारा लगातार वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु वारंटी के घर पर दबिश दी जा रही थी।
गठित पुलिस टीम द्वारा *दिनांक 31.03.22* को *वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु पुन: वारंटी के घर पर दबिश दी गयी तो वारण्टी उपरोक्त उसके घर पर मौजूद मिला ,जिसे मौके पर गिरफ्तार किया गया*। वारण्टी को समय से अग्रिम कार्यवाही करते हुए आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार वारण्टी का नाम पता*:-
01 – *अब्दुल मजीद उर्फ मामा पुत्र जलील अहमद निवासी निकट पेट्रोल पंप रायवाला बाजार थाना रायवाला जनपद देहरादून।*
*गठित पुलिस टीम*
01 – उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल
02 – कांस्टेबल 1427 राजीव।
03- कांस्टेबल 752 रविंद्रपाल