मात्र 1 घंटे के अंदर चैन स्नैचिंग कर भाग जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, चैन बरामद

0

कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून

दिनांक 13 अप्रैल 2022

दिनांक 13 अप्रैल 2022 को पार्षद पति अशोक पासवान आवास विकास ऋषिकेश के द्वारा उप निरीक्षक शिवराम चौकी प्रभारी एम्स के मोबाइल नंबर पर सूचना दी गई की *आवास विकास ऋषिकेश निवासी स्वाति देवी पत्नी त्रिलोकीनाथ सिंह यादव निवासी आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून की आवास विकास में पैदल जाते समय गले में पहनी सोने की चैन को छीनकर एक अज्ञात व्यक्ति भाग गया है|* सूचना प्राप्त होने पर उच्चाधिकारी गणों को सूचित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक शिवराम मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे तथा वादिनी स्वाति देवी एवं घटनास्थल के आसपास मौजूद व्यक्तियों से घटना की संपूर्ण जानकारी लेकर वादिनी स्वाति देवी को अभियोग पंजीकृत कराने हेतु तहरीर देने के लिए कोतवाली हाजा भेज चैन की बरामदगी एवं अभियुक्त की तलाश हेतु तत्काल क्षेत्र में मामूर हुए| घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक करते हुए उच्च कोटि की पतरसी सुरागरसी कर मुखबिर तंत्र को तत्काल सक्रिय किया गया| मात्र 1 घंटे के अंदर ही मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर चैन स्नैचिंग करने वाले अभियुक्त को आस्था पथ पर काली कमली कुटिया के पास से गिरफ्तार किया गया तथा चैन बरामद की गई|

 

*नाम पता अभियुक्त*-

1- अरविंद गुप्ता पुत्र गुरु चरण गुप्ता निवासी ग्राम चौकिया थाना उभाव बलिया उत्तर प्रदेश

 

*बरामदगी*-

1- वादिनी से लूटी गई 01 चैन पीली धातु की

 

*पुलिस टीम*-

1- उपनिरीक्षक शिवराम चौकी प्रभारी ऐम्स

2- कांस्टेबल विकास फोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed