*कोतवाली विकासनगर

देहरादून

दिनांक-21-04-2022*

 

*01अदद देसी तमंचा 315 बोर मय 01जिन्दा कारतूस व 01 अदद खुंखरी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।

 

**श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा जनपद मे अवैध शस्त्र रखने/तस्करी एवं बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु जनपद पुलिस को आदेश निर्देश जारी किये गये है, जिसके अनुपालन में *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकास नगर* के निकट पर्यवेक्षण मे *प्रभारी निरीक्षक विकासनगर* द्वारा अवैध शस्त्र रखने/तस्करी एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित की गयी, जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर दिनांक 21-04-2022 की रात्रि को अभियुक्त 1. आदित्य कुमार पुत्र इंद्रजीत निवासी शादीपुर चौराहा जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष को एक देसी तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस के तथा अभियुक्त 2. हेमंत अत्रि पुत्र सुरेश कुमार निवासी फरीदाबाद हरियाणा उम्र 24 वर्ष को 01 अदद नजायज खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध कोतवाली विकासनगर में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है , अभियुक्तगणों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

 

*नाम पता अभियुक्त—

1.*आदित्य कुमार पुत्र इंद्रजीत निवासी शादीपुर चौराहा जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष*

2.*हेमंत अत्रि पुत्र सुरेश कुमार निवासी NIT 5 NGO विल्डिग फरीदाबाद हरियाणा उम्र 24 वर्ष*

 

*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण

01 देसी तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस।

01 अदद खुंखरी नाजायज।

01 एक्टिवा स्कूटी।

 

*पुलिस टीम

1- उ0नि0 जयवीर सिंह चौकी प्रभारी डाकपत्थर थाना विकास नगर देहरादून

2- कानि0 संदीप।

3- कानि0 तेजपाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed