दिल्ली से गुमशुदा युवक को किया परिजनों के सुपुर्द
*थाना प्रेमनगर*
*जनपद देहरादून*
दिनांक 08.05.2022
दिनांक 07.05.2022 को रात्रि में घूम रहे एक संदिग्ध बालक (उम्र लगभग 21 वर्ष)को थाना प्रेमनगर लाया गया, जिससे पूछताछ पर उक्त बालक ने बताया की वो दिल्ली का रहने वाला है, जिसके परिजनों से संपर्क कर बातचीत करने पर ज्ञात हुआ, कि उक्त बालक दिनांक 19.04. 2022 की शाम से दिल्ली से लापता चल रहा था, जो पूर्व में प्रेमनगर स्थित उत्तरांचल यूनिवर्सिटी से बीबीए कर रहा था, नशे की लत के कारण उसके परिजनों द्वारा वर्ष 2020 में उसे मांडू वाला स्थित रिहैब सेंटर रखा गया था। इसके पश्चात परिजन बालक को दिल्ली ले गए थे। जहां से वो बिना बताए देहरादून आ गया था। बालक को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।