मेयरों ने सीएम धामी से की भेंट, पर्यावरण मित्रों के मानदेय बढ़ोत्तरी पर जताया आभार

देहरादून: विभिन्न नगर निगम के मेयरों ने आज सीएम धामी से भेंट करते हुए पर्यावरण मित्रों के मानदेय में हुई बढ़ोत्तरी के लिये प्रदेश सरकार का आभार जताया। इस दौरान सीएम धामी ने उन्हें नगर निगमों को और अधिक सशक्त बनाने एवं उसके वित्तीय संसाधनों को बढ़ाने के निर्देश दिए। पर्यावरण मित्रों की बढ़ाई गई मानदेय धनराशि तथा विकास प्राधिकरणों के डेवलपमेंट चार्जेंस की 25 प्रतिशत धनराशि नगर निगमों को दिये जाने पर सहमति बनी।