चोरी की दो एक्टिवा के साथ एक विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया तथा राजपुर पुलिस ने वाहन चोरी की दो घटनाओं का किया अनावरण

0

दिनांक 18-05-2022

थाना राजपुर

विदित हो कि दिनांक 03-05-2022 को वादिनी वादिनी श्रीमती साक्षी निवासी निरंजनपुर थाना पटेल नगर जनपद देहरादून ने थाना राजपुर आकर लिखित तहरीर दी थी कि उनकी एक्टिवा नम्बर uko7da0419 को पेसिफिक मॉल राजपुर रोड के बाहर से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने व श्री गौतम मालासी निवासी कैनाल रोड थाना राजपुर जनपद देहरादून द्वारा दिनांक 15-05-22 को थाना राजपुर पर तहरीर दी कि उनकी एक्टिवा नंबरuko7dq9739 जो उन्होंने शाक्य मंदिर राजपुर रोड के बाहर खड़ी की थी वहां से चोरी हो गई है उपरोक्त दोनो वाहन चोरी की सूचनाओ पर थाना राजपुर पर तत्काल अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध वाहन चोरी के अलग-अलग दो अभियोग पंजीकृत किए थे!

*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा* पुलिस टीम का गठन कर घटित वाहन चोरी के अभियोगो का यथाशीघ्र अनावरण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए! जिस पर *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय तथा क्षेत्र अधिकारी महोदय डालनवाला* के नेतृत्व में थानाध्यक्ष थाना राजपुर के साथ थाना राजपुर पर नियुक्त उपनिरीक्षक गण एवं कर्मचारी गण के साथ एक पुलिस टीम का गठन किया गया!

गठित पुलिस टीम का थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा स्वंय नेतृत्व करते हुए घटना स्थल के आसपास आने और जाने वाले संभावित रास्तो पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरो को चैक कर स्थानीय स्तर पर मुखबिरौ को लगाया गया और थाना क्षेत्र में आने और जाने वाले सभी वाहनों की संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग की गई तथा पूर्व में वाहन चोरी और लूट की घटनाओं में जेल गए अपराधियों का यथाशीघ्र सत्यापन किया गया और सक्रिय अपराधियों की निगरानी की गयीl *दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर चोरी गयी एक्टिवा सहित विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया* तथा उसकी निशांदेही पर दूसरी एक्टिवा गब्बर सिंह बस्ती के पास झाड़ियों से बरामद कर उपरोक्त दोनो वाहन चोरी की घटनाओ का कुशल अनावरण किया गया! जिसकी स्थानीय जनता व मीडिया तथा वादीगण द्वारा राजपुर पुलिस की भूरी-भूरी प्रसंसा की गयी!

 

*पूछताछ का संक्षिप्त विवरण*

पूछताछ में विधि विवादित किशोर द्वारा बताया गया कि वह गलत संगत के कारण व्यसनों में पड़ गया और नशा करने लग गया तथा उसे घूमने फिरने का शौक है जो सड़क किनारे खड़े वाहनों को चोरी कर लॉक तोड़कर घूमता है और अपनी नशे की लत को पूरा करता हैl

 

 

 

 

 

 

*बरामद वाहन*

 

1- *एक एक्टिवा नम्बर यूके 07 डीए 0419

 

2- *एक एक्टिवा नंबर uk07 डीक्यू 9739

 

*आपराधिक इतिहास*

विधि विवादित किशोर के पूर्व आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा हैl

 

*पुलिस टीम*

1- एस॰आई॰ राकेश चौधरी चोकी प्रभारी जाखन

2-उप निरीक्षक विनोद गोला

3-आरक्षी आनंद सिंह

4- आरक्षी अंकुल कुमार

थाना राजपुर जनपद देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed