जमीनों के फर्जी दस्तावेज/ अनुबंध पत्र तैयार कर धोखाधड़ी करने वाला वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

0

 

*थाना राजपुर , जनपद देहरादून*

*दिनांक 18.05.2022*

 

कृपया दिनांक 10/09/20 को वादी श्री जमील पुत्र श्री मोहसिन निवासी भगवानपुर जनपद हरिद्वार ने थाना राजपुर पर लिखित सूचना दी कि प्रतिवादी इनाम व अन्य द्वारा वादी की गुजराड़ा मानसिक स्थिति जमीन की फर्जी दस्तावेज, मुख्तारनामा बनाकर फर्जी अनुबंध पत्र तैयार कर धोखाधड़ी की गई, जिसके आधार पर थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 121/29 धारा 467,468,471,120 बी भादवी बनाम इनाम व अन्य पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारंभ की गई एवं घटना के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु *थानाध्यक्ष राजपुर* द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम के द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी एवं मुखबीर मामूर की मदद से आज दिनांक 18.05 .2022 को अभियुक्त का पता तस्दीक करते हुए *अभियुक्त इनाम* को सहस्त्रधारा हेलीपैड थाना राजपुर देहरादून के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त इतना शातिर है कि काफी समय से अलग-अलग पते पर निवास कर रहा था ताकि पुलिस की गिरफ्त में न आ सके ।अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

 

 

*आपराधिक इतिहास*

“””””””””””””””””””””””””

अभियुक्त के पूर्व अपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है।

 

 

 

*नाम पता अभियुक्

इनाम पुत्र शब्बीर निवासी मकान नंबर 222 मोहिद्दीन पुर थाना जनकपुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 55 वर्ष।

 

 

*पुलिस टीम थाना राजपुर*

1-उपनिरीक्षक जैनेंद्र राणा चौकी प्रभारी आईटी पार्क थाना राजपुर

2-कॉन्स्टेबल हिमांशु

3-कॉन्स्टेबल भरत लाल ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed