देशभक्ति की शपथ के साथ दून पुलिस ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

0

देहरादून, 15 अगस्त 2025

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने पुलिस लाइन, देहरादून में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठा और ईमानदारी से पालन करने तथा देश सेवा में सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को नमन करने से हुई। इसके बाद एसएसपी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम घोषित किए। इनमें राष्ट्रपति पदक, मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक और पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले शामिल थे। इनकी उपलब्धियों को सभी के सामने बताया गया, जिससे बाकी कर्मियों को भी प्रेरणा मिले।

जनपद देहरादून के सभी थानों, चौकियों और पुलिस कार्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में मौजूद अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति की शपथ दिलाई। साथ ही, देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

दून पुलिस परिवार ने इस अवसर पर पूरे प्रदेश और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी से देश की प्रगति और सुरक्षा में योगदान देने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed