आज 15 अगस्त 2025 को एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट देहरादून और इसकी सभी पोस्टों पर 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम, जोश और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई। तिरंगे को सलामी गार्द ने पूरे सम्मान के साथ सलामी दी और वहां मौजूद सभी अधिकारी व कर्मचारी तिरंगे को सेल्यूट करते हुए गर्व से खड़े रहे। इसके बाद सभी ने एक साथ राष्ट्रगान गाया।
ध्वजारोहण के बाद, अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देश की संप्रभुता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया गया और देश सेवा के लिए पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ काम करने का संकल्प लिया गया।
केवल मुख्यालय ही नहीं, बल्कि एसडीआरएफ की सभी पोस्टों पर भी स्वतंत्रता दिवस उतने ही उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। हर पोस्ट पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और शपथ समारोह आयोजित किए गए, जिनमें सभी अधिकारी और जवान पूरे जोश से शामिल हुए।