एससीईआरटी नियमावली में देरी पर शिक्षा मंत्री नाराज़!

0

देहरादून, 18 अगस्त 2025

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) की नियमावली लंबे समय से तैयार नहीं हो पाई है। इस मामले पर प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सख्त नाराज़गी जताई।

उन्होंने विधानसभा सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। मंत्री ने कहा कि पिछले चार साल से नियमावली का तैयार न होना गंभीर लापरवाही है, जिससे पूरे शिक्षा व्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।

डॉ. रावत ने सचिव शिक्षा रविनाथ रमन को आदेश दिया कि वे तत्काल कार्मिक विभाग से समन्वय कर इस समस्या का समाधान निकालें और एक महीने के भीतर नियमावली को कैबिनेट में प्रस्तुत करें

मंत्री ने यह भी कहा कि एससीईआरटी और डायट में लंबे समय से कई पद खाली पड़े हैं, जिससे शिक्षा और प्रशिक्षण की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। इसका सीधा असर प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों पर पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि:

  • सभी 13 डायटों में प्रवक्ता के 221 पद रिक्त हैं।
  • वरिष्ठ प्रवक्ता के 69 पद और प्रवक्ता के 53 पद भी खाली पड़े हैं।

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भर्ती प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए और जब तक नए चयनित अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हो जाते, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। इसके लिए उन्होंने सुझाव दिया कि जिन विद्यालयों में किसी विषय में छात्रों की संख्या शून्य है, वहाँ कार्यरत प्रवक्ता शिक्षकों को डायट में अस्थायी रूप से तैनात किया जाए, ताकि प्रशिक्षण कार्य प्रभावित न हो।

बैठक में सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन, अपर सचिव रंजना राजगुरू, निदेशक एससीईआरटी वंदना गर्ब्याल, अपर निदेशक पदमेन्द्र सकलानी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed