मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह भराड़ीसैंण में टहलने निकले। इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और सफाई कर्मियों से मुलाकात की!

गैरसैंण : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में सुबह सैर के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत काम कर रही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने उनके काम की खुलकर सराहना की और यह भी जाना कि सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं का उन्हें कितना लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने देवभूमि उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों से खास अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से आह्वान किया है कि यात्रा पर खर्च किए जाने वाले पैसों का कम से कम 5% स्थानीय उत्पादों की खरीद पर जरूर खर्च करें। इससे न केवल स्थानीय लोगों की आजीविका मजबूत होगी बल्कि उत्तराखण्ड की पारंपरिक संस्कृति और स्थानीय उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विधानसभा परिसर में काम कर रहे सफाई कर्मियों से भी मुलाकात की। उन्होंने उनकी खाने-पीने और रहने की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सफाई कर्मियों ने सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गांवों की आजीविका को मजबूत बनाने में लगी महिलाएँ और समाज को स्वच्छ रखने में जुटे सफाई कर्मचारी – दोनों ही ‘विकसित उत्तराखण्ड’ की दिशा में सामूहिक प्रयास का बेहतरीन उदाहरण हैं।