शादी का झांसा, भरोसे का कत्ल!

देहरादून समाचार | 19 अगस्त 2025
देहरादून पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई विकासनगर कोतवाली पुलिस ने की।
घटना का विवरण
दिनांक 17 अगस्त 2025 को विकासनगर निवासी एक युवती ने पुलिस को शिकायत दी कि सलीम पुत्र नजर मोहम्मद, निवासी ढकरानी (विकासनगर), ने उससे शादी का वादा किया और इसी बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में जब बात निकाह तक पहुँची तो आरोपी के माता-पिता ने इस रिश्ते को स्वीकार करने से साफ मना कर दिया और युवती तथा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया। कोतवाली विकासनगर में मुकदमा अपराध संख्या 239/2025 धारा 69/351(3) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए। गठित पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दिनांक 18 अगस्त 2025 को आरोपी मोहम्मद सलीम (उम्र 19 वर्ष) को विकासनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
- नाम: मोहम्मद सलीम
- पिता का नाम: नजर मोहम्मद
- उम्र: 19 वर्ष
- निवासी: वार्ड नंबर 11, ढकरानी, विकासनगर, जनपद देहरादून
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- म0उ0नि0 (महिला उपनिरीक्षक) दीपा शाह
- कानि0 (कांस्टेबल) प्रशांत