आपदा प्रभावित स्कूलों के पुनर्निर्माण के लिए 20 करोड़ की धनराशि जारी।

देहरादून, 19 अगस्त 2025
प्राकृतिक आपदाओं से क्षतिग्रस्त हुए विद्यालयों के पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य के लिए विद्यालयी शिक्षा विभाग को 20 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। यह राशि राज्य मोचन निधि से स्वीकृत बजट का हिस्सा है।
शिक्षा महानिदेशालय ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों (CEO) को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों, चारदीवारी, शौचालय, खेल मैदान और अन्य परिसंपत्तियों का पुनर्निर्माण जल्द से जल्द पूरा करें। साथ ही, कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और मार्च 2026 तक उपयोगिता प्रमाण पत्र शिक्षा महानिदेशालय को भेजा जाए।
धनराशि का वितरण इस प्रकार किया गया है:
- 2-2 करोड़ रुपये : टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ़
- 1-1 करोड़ रुपये : देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, चंपावत और बागेश्वर
बयान
“आपदा से क्षतिग्रस्त विद्यालयों के पुनर्निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। सभी जनपदों में स्कूलों का निर्माण कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा हो, इसके निर्देश दिए गए हैं।” – डॉ. धन सिंह रावत, विद्यालयी शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड