
पौड़ी जनपद के तलसारी गांव निवासी जितेंद्र कुमार की आत्महत्या की घटना पर राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद बताया और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। मंत्री ने कहा कि इस कठिन समय में सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
डॉ. रावत ने स्पष्ट किया कि इस मामले में दोषी चाहे कोई भी हो, उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर आरोपी कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पौड़ी से तुरंत बात की और उन्हें त्वरित, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जांच में किसी भी तरह की लापरवाही या पक्षपात न हो और पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए।
इसके अलावा, डॉ. रावत ने प्रशासन को निर्देश दिया कि मृतक के परिवार को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए और उनकी हर संभव मदद की जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज के लिए बेहद चिंता का विषय हैं और इन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
मंत्री ने यह भी दोहराया कि सरकार की प्राथमिकता है कि पीड़ितों को न्याय मिले और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।