उफ़! 9वीं के छात्र ने थप्पड़ का बदला गोली से लिया, काशीपुर में सनसनी।

उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने शिक्षक पर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि छात्र को क्लास में अनुशासनहीनता के कारण टीचर ने थप्पड़ मारा था। इसी बात से गुस्से में आकर छात्र ने यह खतरनाक कदम उठाया।

घटना के तुरंत बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग भी दहशत में आ गए। घायल शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि छात्र के पास हथियार कैसे आया और उसे किसने उपलब्ध कराया।

इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। अभिभावकों और शिक्षा जगत में इसको लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है। लोगों का कहना है कि कम उम्र के बच्चों के हाथों में हथियार पहुंचना समाज और व्यवस्था के लिए गंभीर खतरे का संकेत है।

You may have missed