राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में अब होगी लेटरल एंट्री, 7वीं से 11वीं तक की खाली सीटों पर मिलेगा दाखिला!

0

देहरादून, 25 अगस्त 2025

उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। अब प्रदेश के राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में कक्षा 7, 8, 9 और 11 की खाली सीटों पर भी प्रवेश मिल सकेगा। अभी तक इन विद्यालयों में केवल कक्षा 6 में ही प्रवेश का प्रावधान था, लेकिन अब पहली बार “लेटरल एंट्री” (पार्श्व प्रवेश) की सुविधा शुरू की जा रही है।

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुमोदन के बाद शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि इन विद्यालयों में हर साल कई सीटें उच्च कक्षाओं में खाली रह जाती हैं, क्योंकि कई बच्चे अन्य विद्यालयों में चयनित हो जाते हैं। संसाधनों का बेहतर उपयोग करने और योग्य छात्रों को अवसर देने के लिए अब पार्श्व प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इस नई व्यवस्था के तहत:

  • कक्षा 6 में होने वाली प्रवेश परीक्षा के साथ ही कक्षा 7, 8, 9 और 11 के लिए भी परीक्षा होगी।
  • प्रवेश पूरी तरह मेरिट (श्रेष्ठता) के आधार पर होगा।
  • रिक्त सीटों के अनुपात में एक प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी, ताकि चयनित छात्र प्रवेश न लें तो अगले छात्र को मौका मिल सके।
  • आयु सीमा और आरक्षण का निर्धारण नई शिक्षा नीति और राज्य सरकार के नियमों के अनुसार किया जाएगा।
  • प्रवेश पाने के लिए संबंधित छात्र को पिछली कक्षा (जैसे कक्षा 6 पास करने के बाद 7वीं में प्रवेश) उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा।
  • परीक्षा का आयोजन उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद करेगी।

साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राएं इस अवसर का लाभ उठा सकें।

बयान – डॉ. धन सिंह रावत, विद्यालयी शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड
“प्रदेशभर के राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में अब उच्च कक्षाओं की सीटें खाली नहीं रहेंगी। लेटरल एंट्री (पार्श्व प्रवेश) के माध्यम से इन खाली सीटों पर योग्य और प्रतिभावान छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। इसके लिए शासनादेश जारी कर अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *