आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा: कुलसारी पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और सांसद अनिल बलूनी!

चमोली/देहरादून, 25 अगस्त 2025
चमोली जनपद के थराली क्षेत्र में आई आपदा के बाद राहत और पुनर्वास कार्यों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी कुलसारी पहुंचे। दोनों नेताओं ने यहां बनाए गए आपदा राहत शिविरों का संयुक्त निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवारों का हालचाल जाना, उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
शिविरों में उन्होंने उपलब्ध व्यवस्थाओं – खाना, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं और ठहरने की सुविधा – की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि राहत कार्यों को और तेज किया जाए, ताकि किसी भी प्रभावित परिवार को दिक्कत न हो। शिविर में मौजूद लोगों से फीडबैक लेते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इस मुश्किल समय में हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।
इसके बाद डॉ. रावत और श्री बलूनी आपदाग्रस्त गाँव चेपड़ो और राड़ीबगड़ भी पहुंचे। दोनों नेताओं ने पैदल जाकर हालात का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि कई मकान और दुकानें पूरी तरह से ढह चुके हैं, सड़कों को भारी नुकसान हुआ है और ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्होंने संवेदना प्रकट की और भरोसा दिलाया कि सरकार उन्हें मुआवजा और जरूरी सहायता जल्द उपलब्ध कराएगी।
डॉ. रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को तुरंत अंतरिम मुआवजा दिया जाए, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके। साथ ही, लोक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त सड़कों और मोटरमार्गों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के आदेश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा, जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। नेताओं ने मिलकर यह संदेश दिया कि आपदा से जूझ रहे लोगों को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा और सरकार पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है।