15 गुरुओं को मिला जीवन का सबसे बड़ा तोहफ़ा – शिष्यों का आदर!

0

देहरादून, 5 सितम्बर 2025

“गुरु के बिना ज्ञान अधूरा और शिष्य बिना गुरु दिशाहीन”, इसी भावना के साथ श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज में शिक्षक दिवस का आयोजन पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का सम्मान कर गुरु-शिष्य परंपरा को और मजबूत किया।


🌟 15 शिक्षकों को मिला सम्मान

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 15 शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। छात्रों ने अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए गीत, संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल भावनात्मक और यादगार बन गया।


🎉 कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अशोक नायक, निदेशक डॉ. मनोज गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल मलिक, और कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. पुनीत ओहरी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

  • प्राचार्य डॉ. अशोक नायक ने कहा:
    “आज के विद्यार्थी ही कल के शिक्षक हैं। शिक्षक एक आईने की तरह होता है जो छात्रों को उनकी ताकत और कमज़ोरियों से अवगत कराता है।”

  • निदेशक डॉ. मनोज गुप्ता ने गुरु-शिष्य परंपरा से जुड़े अपने अनुभव साझा किए और कहा:
    “गुरु का सम्मान और मार्गदर्शन, सफलता की नींव हैं।”

छात्र-छात्राओं ने “गुरु गोविंद दोऊ खड़े…” जैसे भावपूर्ण उद्धरणों के साथ अपने गुरुओं के प्रति आदर व्यक्त किया।


🏅 सम्मानित शिक्षकों की सूची

  1. डॉ. हरमीत कौर – एनाटॉमी विभाग

  2. डॉ. आशीष गोयल – फिजियोलॉजी विभाग

  3. डॉ. तारिक मसूद – जैव रसायन विभाग

  4. डॉ. सदाफ खान – पैथोलॉजी विभाग

  5. डॉ. सुलेखा नौटियाल – माइक्रोबायोलॉजी विभाग

  6. डॉ. शालू बावा – फार्माकोलॉजी विभाग

  7. डॉ. ललित कुमार – एफएमटी विभाग

  8. डॉ. पुनीत ओहरी – सामुदायिक चिकित्सा विभाग

  9. डॉ. प्रियंका गुप्ता – नेत्र रोग विभाग

  10. डॉ. शरद हरनूट – ईएनटी विभाग

  11. डॉ. नारायण जीत सिंह – मेडिसिन विभाग

  12. डॉ. ए.वी. माथुर – सर्जरी विभाग

  13. डॉ. अंजलि चौधरी – स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग

  14. डॉ. रागिनी सिंह – बाल रोग विभाग

  15. डॉ. योगेश आहूजा – हड्डी रोग विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *