कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज देहरादून के यमुना कॉलोनी स्थित अपने आवास पर एक अहम बैठक की।
बैठक में श्रीनगर और धारी देवी मंदिर क्षेत्र में भू-धंसाव, फरासू क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क और चौथान क्षेत्र की टूटी हुई सड़कों की विस्तार से समीक्षा की गई।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन आपदाग्रस्त जगहों की भौगोलिक और संरचनात्मक जांच के लिए आईआईटी रुड़की से तकनीकी परीक्षण कराया जाए, ताकि इन समस्याओं का स्थायी समाधान मिल सके।
बैठक में आपदा सचिव, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, जिलाधिकारी पौड़ी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही, आपदा प्रभावित लोग और भाजपा संगठन के स्थानीय पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।
डॉ. रावत ने सभी विभागों से कहा कि वे आपसी तालमेल और तेज कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में इस तरह की आपदाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।
