आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश : डॉ. धन सिंह रावत
देहरादून, 19 सितंबर 2025
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में आपदा से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों और पुलों की मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दिए हैं। उन्होंने संबंधित विभागों से कहा कि बाकी बचे मार्गों की डीपीआर (प्रोजेक्ट रिपोर्ट) जल्द तैयार कर शासन को भेजी जाए ताकि जरूरी बजट जारी किया जा सके।
₹26 करोड़ में से ₹2 करोड़ टोकन मनी जारी
क्षेत्र के श्रीनगर, पाबौं और बैजरों विकासखंडों के लिए पहले चरण में ₹26 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। इनमें से ₹2 करोड़ टोकन मनी के रूप में जारी कर दी गई है, जिससे प्राथमिक काम जल्द शुरू किए जा सकें। बाकी राशि डीपीआर के अनुसार जारी की जा रही है।
बैठक में हुए प्रमुख निर्णय:
डॉ. रावत ने अपने सरकारी आवास पर निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। इसमें लोक निर्माण विभाग (PWD), ब्रिडकुल और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में इन सड़कों के हालात पर चर्चा की गई:
- जगतपुर – बुंगीधार – नागचुलाखाल – महलचौरी
- थलीसैण – मासौं – पीठसैंण – जगतपुरी
- सांकरसैंण – बगड़ बरसीला
- खिर्सू – खेड़ाखाल
- डुंगरीपंथ – छातीखाल
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर क्षेत्र की 27 में से 26 सड़कों पर यातायात बहाल कर दिया गया है। सिर्फ एक मार्ग पर काम अभी चल रहा है।
डीपीआर भेजी जा चुकी है
अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर क्षतिग्रस्त सड़कों की प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेज दी गई है, जिससे आवश्यक बजट समय पर मिल सके और निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकें।
लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि आपदा राहत मद से प्राप्त ₹2 करोड़ की राशि को पहले चरण में तीनों ब्लॉकों को आवंटित कर दिया गया है।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद:
- विनीत कुमार, अपर सचिव, लोक निर्माण विभाग
- एन.पी. सिंह, प्रबंध निदेशक, ब्रिडकुल
- राजेश शर्मा, मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग
- बैजरों खंड के अधीशासी अभियंता (Ex. Engineer)
- श्रीनगर और पाबौं के अधीक्षण अभियंता, वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए
