प्रदेश के 840 स्कूलों को वर्चुअल क्लास नेटवर्क से जोड़ना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम है। इससे हर बच्चे तक अच्छी पढ़ाई पहुँचेगी और शिक्षा की समानता सुनिश्चित होगी।

0

देहरादून, 09 अक्टूबर 2025

उत्तराखंड में अब शिक्षा को नई तकनीक से जोड़ने की बड़ी पहल की जा रही है। राज्य के 840 सरकारी स्कूल अब वर्चुअल क्लास नेटवर्क से जुड़ चुके हैं। इन स्कूलों में अब पढ़ाई हाइब्रिड मोड में होगी, यानी बच्चों को वर्चुअल क्लास (ऑनलाइन लाइव पढ़ाई) और स्मार्ट क्लास (डिजिटल तरीके से पढ़ाई) दोनों सुविधाएँ मिलेंगी।

इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 11 अक्टूबर को देहरादून के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेड़ा की ICT लैब से करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

सरकार की पहल

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार शिक्षा को बेहतर और आधुनिक बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसके लिए:

  • शिक्षा को डिजिटल बनाया जा रहा है

  • शिक्षकों की कमी पूरी की जा रही है

  • स्कूलों को आधुनिक सुविधाएँ दी जा रही हैं

उन्होंने कहा कि अब राज्य के बच्चों को अपने ही जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी और उन्हें बड़े शहरों की तरह स्मार्ट शिक्षा की सुविधा दी जाएगी।

वर्चुअल क्लास कैसे काम करेगी?

  • देहरादून के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय रायपुर में दो केंद्रीय स्टूडियो बनाए गए हैं।

  • यहीं से पूरे राज्य के 840 स्कूलों में लाइव कक्षाओं का प्रसारण होगा।

  • बच्चे पढ़ाई के दौरान सीधे शिक्षकों से सवाल पूछ सकेंगे और बातचीत कर सकेंगे।

  • दूर-दराज और सीमांत इलाकों में पढ़ रहे बच्चों को भी इसका बड़ा फायदा मिलेगा।

योजना की शुरुआत में जनप्रतिनिधि भी शामिल

शुभारंभ के दिन प्रत्येक जिले के सांसद, विधायक, मेयर और अन्य जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में शामिल होंगे।


कितने जिलों में कितने स्कूल जुड़े?

जिला स्कूलों की संख्या
अल्मोड़ा 71
बागेश्वर 29
चमोली 68
चंपावत 54
देहरादून 55
हरिद्वार 53
नैनीताल 64
पौड़ी 103
पिथौरागढ़ 80
रुद्रप्रयाग 53
टिहरी 120
ऊधम सिंह नगर 51
उत्तरकाशी 39

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *