अल्मोड़ा में दिल दहला देने वाला हादसा: खाई में गिरी बस, 6 की मौत!
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भिक्याशेन क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक पैसेंजर बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, SDRF और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को खाई से निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह सड़क की खराब स्थिति, तेज रफ्तार या तकनीकी खराबी मानी जा रही है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
