पैरोल का उल्लंघन कर पाँच वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

मीडिया सेल, देहरादून

पैरोल का उल्लंघन कर पाँच वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

दून पुलिस द्वारा पैरोल जम्प कर लंबे समय से फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में धोखाधड़ी के एक मामले में जिला कारागार में निरुद्ध था।

अभियुक्त को वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान जिला कारागार देहरादून से 90 दिवस की पैरोल पर रिहा किया गया था, किंतु निर्धारित अवधि समाप्त होने के पश्चात अभियुक्त ने न तो माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया और न ही विचाराधीन वाद में जमानत प्राप्त की। इसके पश्चात अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद में वांछित, इनामी एवं पैरोल का उल्लंघन करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

उक्त निर्देशों के क्रम में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए निरंतर प्रयास किए गए। अभियुक्त के फरार रहने के कारण माननीय न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। पुलिस टीम द्वारा सटीक सुरागरसी व मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त **प्रवेश खंडूरी पुत्र श्रीधर प्रसाद** को **बल्लूपुर क्षेत्र** से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार वारंटी का विवरण

नाम: प्रवेश खंडूरी
पिता का नाम: श्रीधर प्रसाद

निवास: थानो, टेलीफोन टावर के निकट, रानी पोखरी, देहरादून

गिरफ्तारी टीम

1. अपर उपनिरीक्षक गजेंद्र रावत
2. कांस्टेबल श्रीकांत ध्यानी
3. कांस्टेबल संदीप छाबड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *