MDDA की बड़ी कार्रवाई: देहरादून में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर
देहरादून में MDDA ने अवैध निर्माण और बिना अनुमति की जा रही प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। हालिया अभियान के तहत हरभजवाला ब्रिज और मेहूवाला माफी क्षेत्र में बिना स्वीकृति के हो रही प्लॉटिंग पर बुलडोजर कार्रवाई की गई। कई बीघा जमीन पर बनी अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया।
MDDA का कहना है कि बिना नक्शा पास कराए निर्माण करना गैरकानूनी है, और आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि कोई भी प्लॉट या संपत्ति खरीदने से पहले MDDA की स्वीकृति जरूर जांच लें।
वहीं, शहर की प्लानिंग, ट्रैफिक व्यवस्था और ग्रीन एरिया को लेकर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं। MDDA ने भरोसा दिलाया है कि देहरादून को एक सुनियोजित और टिकाऊ शहर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
date- 22/01/2026
