राजपुर थाना क्षेत्र में चोरी का खुलासा, नशे का आदी आरोपी पकड़ा गया

0

दून पुलिस ने बंद दुकान में हुई चोरी का किया त्वरित खुलासा
24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

देहरादून।
राजपुर थाना क्षेत्र में बंद पड़ी एक शराब की दुकान में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई महंगी अंग्रेजी शराब की बोतलें भी बरामद की हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी 2026 को श्री दिनेश मल्होत्रा, निवासी कुल्हान, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून ने थाना राजपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी विदेशी मदिरा की दुकान का ताला तोड़कर शराब की बोतलें चोरी कर ली गई हैं। शिकायत के आधार पर थाना राजपुर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई। इसी क्रम में 26 जनवरी की रात्रि को चेकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सोमनाथ नगर, आईटी पार्क के पास से आरोपी को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह नशे का आदी है और अपनी नशे की लत व अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
सुरेश सिंह पुत्र रामचंद्र, निवासी आनंद विहार, टचवुड स्कूल के पास, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून। उम्र – 48 वर्ष।

बरामद माल:
– अंग्रेजी शराब की 13 बोतलें

पुलिस टीम:
– महिला उपनिरीक्षक सीमा चौहान
– कांस्टेबल रविंद्र कुमार

दून पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *