ऋषिकेश पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार जारी कार्यवाही में, कुल 188 पव्वे (96+92) अंग्रेजी शराब की तस्करी करते दो अभियुक्त अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार

0

ऋषिकेश पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार जारी कार्यवाही में, कुल 188 पव्वे (96+92) अंग्रेजी शराब की तस्करी करते दो अभियुक्त अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार

जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध श्री जन्मजेय कैलाश प्रभाकर खंडूरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के नेतृत्व में

महेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा

1- शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।

अभियान जारी है।

अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा दिनांक 29 सितंबर 2021 को

1- अभियुक्त उपेंद्र रावत पुत्र अव्वल सिंह रावत निवासी भट्टोवाला गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून को 96 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल स्टैग व्हिस्की के साथ ठाकुरपुर पुल खदरी के पास से

2-अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी 436 गली नंबर 5 चंद्रभागा ऋषिकेश देहरादून को एक स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK07AC6628 पर 92 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का 8 पी एम व्हिस्की की तस्करी करते गढ़ी तिराहे के पास से

गिरफ्तार किया गया| दोनों अभियुक्तो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं|
———————————–
नाम पता अभियुक्तगण
1-उपेंद्र रावत पुत्र अव्वल सिंह रावत निवासी भट्टोवाला गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून

2-सचिन कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी 436 गली नंबर 5 चंद्रभागा ऋषिकेश देहरादून

बरामदगी विवरण-

1- अभियुक्त उपेंद्र रावत से-
(१)-96 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल स्टैग व्हिस्की

2- अभियुक्त सचिन कुमार से से-
(१)-92 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का 8pm व्हिस्की
(२)- एक स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर
UK07AC6628

पुलिस टीम-
1- उपनिरीक्षक राम नरेश शर्मा चौकी प्रभारी श्यामपुर
2- कांस्टेबल नीरज
3- कांस्टेबल शीशपाल
4- कांस्टेबल नंदकिशोर
5- कांस्टेबल पंकज तोमर

नोट- प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में ऋषिकेश पुलिस का अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *