01 नफर अभियुक्त वारंटी (धारा 4/25 आयुद्व अधिनियम )गिरफ्तार!

0
Human rights news24

Human rights news24

आज दिनांक 23-09-2021 को माननीय न्यायालय से जारी एनबीडब्ल्यू की तामील में अभियुक्त नौशाद उर्फ मोनू पुत्र इरशाद निवासी गांधीग्राम गुरुरोड कोतवाली नगर देहरादून को उसके मसकन पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया जिसको आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है
नाम पता गिरफ्तारअभियुक्त नौशाद उर्फ मोनू पुत्र इरशाद निवासी गांधीग्राम गुरुरोड कोतवाली नगर देहरादून
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक सनोज कुमार ,आरक्षी विपिन कुमार

थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून दिनांक 23/9/2021। – श्रीमान *पुलिस महानिदेशक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद देहरादून में सिटी क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्याओं के संबंध में चलाएं जा रहे अभियान को सफल बनाए जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय के निकट पर्यर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी जोगीवाला द्वारा ट्रैफिक की समस्याओं के संबंध में आज दिनांक 23/9/21 को चौकी जोगीवाला पर सिटी बस/विक्रम/auto वाहन स्वामी व चालकों की मीटिंग ली गई व यातायात को सुचारू रूप से चलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व सभी वाहन स्वामियों व चालकों को निर्देशित किया गया कि अपने वाहनों को सवारिया उतारते व बैठाते समय वाहन को सड़क किनारे पार्किंग वाली जगह पर खड़ा करेंगे बीच सड़क पर कोई भी वाहन स्वामी /चालक वाहन खड़ा नहीं करेंगे जिससे यातायात बाधित नहीं होगा वह यातायात सुचारू रूप से चलेगा व बताया गया की जोगीवाला चौक पर सड़क संकरी होने के कारण सभी चार पहिया वाहन मोकमपुर से जोगीवाला चौक तक एक लाइन में ही चलेंगे!

Human rights
Human rights news24

01अवैध खुखरी के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
——————————
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के दिशा निर्देश के अनुसार अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर मोहदया व क्षेत्राधिकारी नेहरु कालोनी महोदया के निकट पर्यवेक्षण मे व प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी के निर्देशन मे कार्यवाही करते हुए दिनांक 22/21-09-21 को चीता 31 द्वारा दौराने गश्त एक व्यक्ति को आजाबपुर फ्लाईओवर के नीचे रात्रि के समय पकड़ा। जिसके पास से एक खुंखरी बरामद हुई।पूछताछ करने पर खुंखरी का लाइसेंस दिखाने से कासिर रहे। अतः अवैध खुंखरी रखने के कारण धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को आज दिनांक 23/09/21 को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
———————————–
1- कुर्बान पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी लोहिया नगर ब्रह्मपुरी थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष

बरामदगी
01अवैध खुंखरी
*******
पुलिस टीम
1- एससीपी डालेंद्र चौधरी विवेचक
2- का0 10 04 पंकज कुमार
3- का0 1594 अरविंद भट्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *