हरिद्वार, 28 अगस्त 2025

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर जिलास्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन विकास भवन ऑडिटोरियम में किया गया। बैठक की अध्यक्षता सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें रानीपुर विधायक आदेश चौहान, सचिव सहकारिता डॉ. वी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे और भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा मौजूद रहे।

बैठक में मंत्री ने सहकारिता समितियों के सचिवों और बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया कि जनपद के हर किसान तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना प्राथमिकता हो। उन्होंने कहा कि जिन समितियों या बैंकों का कामकाज संतोषजनक नहीं होगा, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

📌 मंत्री ने यह भी कहा –

  • ग्राम पंचायतों में नए पैक्स (समितियों) का गठन तेज़ी से किया जाए।
  • पैक्स कंप्यूटराइजेशन का डाटा सभी समितियाँ एक माह के भीतर ऑनलाइन करें।
  • किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 22 नई योजनाएँ समितियों के माध्यम से लागू की जा रही हैं।
  • महिलाओं को मज़बूत बनाने के लिए लखपति दीदी योजना के तहत 50,000 महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य है।
  • सहकारिता विभाग की भर्तियों में पारदर्शिता लाई जाएगी। महिलाओं की नियुक्तियाँ परीक्षा के माध्यम से और चतुर्थ श्रेणी भर्ती आउटसोर्सिंग से होगी।

सचिव सहकारिता डॉ. वी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने समितियों और बैंक प्रबंधकों से कहा कि वे अधिक से अधिक किसानों को ऋण उपलब्ध कराएँ और समय पर उसकी रिकवरी भी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी मिलकर काम करें और तय किए गए लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करें।

बैठक से पहले “एक पेड़ माँ के नाम” योजना के अंतर्गत मंत्री और अतिथियों ने विकास भवन परिसर में रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया।

इस मौके पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, विभिन्न सहकारिता समितियों के सचिव, बैंक प्रबंधक और कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *