सर्जरी के माहिर, अब नेतृत्व में भी निपुण – डॉ. सयाना की ताजपोशी!

0

श्रीनगर (गढ़वाल): उत्तराखंड सरकार ने डॉ. आशुतोष सयाना को राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर का नियमित प्राचार्य नियुक्त किया है। इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने आदेश जारी किए हैं।

डॉ. सयाना इससे पहले राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग में निदेशक (2015 से 2024 तक) और दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून के प्राचार्य (2019 से 2024) रह चुके हैं। वह जनरल सर्जरी, ट्रॉमा केयर और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (मिनिमल एक्सेस सर्जरी) के विशेषज्ञ हैं। चिकित्सा शिक्षा और डॉक्टरों के प्रशिक्षण को बेहतर बनाने में उनका अहम योगदान रहा है।

डॉ. सयाना कुछ समय से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। अब उन्हें इस पद की नियमित जिम्मेदारी दी गई है। उनके अनुभव से कॉलेज में पढ़ाई और प्रशासन से जुड़े काम और बेहतर तरीके से चल सकेंगे।

डॉ. सयाना का शैक्षणिक और पेशेवर सफर

  • एमबीबीएस: वर्ष 1994 में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर से

  • एमएस (जनरल सर्जरी): वर्ष 1999 में केजीएमसी, लखनऊ से

  • शैक्षणिक सेवाएं: हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में सहायक प्रोफेसर से लेकर प्रोफेसर तक विभिन्न पदों पर काम किया

  • प्रशासनिक अनुभव:

    • एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून में रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक रहे।

    • दिल्ली के बड़े अस्पतालों में सेवाएं दीं।

    • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में उनके कई शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं।

    • मेडिकल काउंसिल और अन्य संस्थानों में सक्रिय भूमिका निभाई है।

डॉ. सयाना का वक्तव्य : “मैं मुख्यमंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री और शासन का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी। गढ़वाल क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना मेरी प्राथमिकता होगी। मेरा लक्ष्य है कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को देश के बेहतरीन मेडिकल कॉलेजों की सूची में शामिल किया जाए।” – डॉ. आशुतोष सयाना, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *