4276 लोग बने टीबी मरीजों के “नि-क्षय मित्र”, चल रहा है स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान।

0

देहरादून, 28 सितम्बर 2025

प्रदेश में टीबी (क्षयरोग) मरीजों की मदद के लिए लोग लगातार आगे आ रहे हैं। “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत राज्यभर में चल रहे स्वास्थ्य शिविरों में अब तक 4276 लोगों और संस्थाओं ने “नि-क्षय मित्र” बनने के लिए पंजीकरण कराया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन शिविरों में न केवल लोग अपनी सेहत की जांच करा रहे हैं, बल्कि टीबी मरीजों की मदद के लिए भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बहुत सी संस्थाएं भी इस नेक काम में जुड़ रही हैं।

अब तक अलग-अलग जिलों से मिले आंकड़ों के अनुसार:

  • देहरादून से 738
  • हरिद्वार से 548
  • उधमसिंह नगर से 610
  • अल्मोड़ा से 474
  • नैनीताल से 312
  • पौड़ी से 423
  • चंपावत से 308
  • पिथौरागढ़ से 235
  • टिहरी से 262
  • उत्तरकाशी से 50
  • रुद्रप्रयाग से 130
  • बागेश्वर से 137
  • चमोली से 49 लोगों ने पंजीकरण किया है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नि-क्षय मित्र टीबी मरीजों को हर महीने पोषण युक्त आहार देंगे और मानसिक रूप से भी उनका हौसला बढ़ाएंगे, ताकि मरीज अकेला महसूस न करे और इलाज में कोई रुकावट न आए।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का बयान:

“टीबी को खत्म करने के लिए प्रदेश में हर स्तर पर मिलकर काम किया जा रहा है। यह एक जनआंदोलन बन चुका है। अब तक 4276 लोगों ने ‘नि-क्षय मित्र’ बनकर टीबी मरीजों की मदद का संकल्प लिया है। यह जनभागीदारी हमें टीबी मुक्त उत्तराखंड के लक्ष्य की ओर तेजी से ले जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *