देहरादून में 6,200 करोड़ का प्रोजेक्ट – लोग बोले, ‘हमारे भविष्य से खिलवाड़ नहीं’!

0

देहरादून के गांधी पार्क में रिस्पाना-बिंदाल एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट (₹6,200 करोड़) के खिलाफ लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने मानव श्रृंखला (ह्यूमन चेन) बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया।

विरोध करने वालों का कहना है कि यह सड़क परियोजना भले ही यातायात की सुविधा बढ़ाने के लिए बनाई जा रही है, लेकिन इसका प्राकृतिक पर्यावरण और सामाजिक ढांचे पर गंभीर असर पड़ेगा। उनका मानना है कि इस प्रोजेक्ट से रिस्पाना और बिंदाल नदियों पर दबाव बढ़ेगा, पेड़ कटेंगे, और स्थानीय लोगों के घरों व रोज़गार पर भी असर पड़ेगा।

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से अपील की कि इस योजना को रद्द किया जाए और इसके बजाय इको-फ्रेंडली बस सेवा, बेहतर सार्वजनिक परिवहन और सड़क प्रबंधन प्रणाली पर काम किया जाए। उनका कहना है कि शहर के ट्रैफिक की समस्या का हल ऐसे टिकाऊ और पर्यावरण-हितैषी कदमों से निकाला जा सकता है, न कि बड़े-बड़े कंक्रीट प्रोजेक्ट्स से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed