पीएम-श्री स्कूलों की निगरानी के लिए बनेगी ब्लॉक स्तरीय समिति : डॉ. धन सिंह रावत

0

देहरादून, 02 सितम्बर 2025

विद्यालयी शिक्षा विभाग ने तय किया है कि पीएम-श्री स्कूलों के निर्माण और विकास कार्यों की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए ब्लॉक स्तर पर तीन सदस्यीय समितियां बनाई जाएंगी। इन समितियों की जिम्मेदारी होगी कि वे स्कूलों से जुड़े निर्माण और खरीद-फरोख्त के सभी कामों की निगरानी करें।

छात्रों के लिए राहत : राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्कूली बैग, ड्रेस, जूते और साइकिल के लिए धनराशि 15 सितम्बर तक सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए भेज दी जाएगी।

आपदा से क्षतिग्रस्त स्कूलों के निर्माण और मरम्मत कार्यों को तेजी से पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए सरकार ने आपदा मोचन निधि से 20 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
मंत्री के निर्देश

सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय समीक्षा बैठक में कहा :

प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन होगा।

जिला शिक्षा समितियों की देखरेख में आपदाग्रस्त स्कूलों की मरम्मत और निर्माण तेजी से कराए जाएं।

छात्रों को मिलने वाली डीबीटी राशि समय पर खातों में पहुंचनी चाहिए।

सभी आवासीय विद्यालयों (कस्तूरबा गांधी, राजीव गांधी नवोदय, अभिनव विद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास आदि) की साफ-सफाई, भोजन और आवासीय सुविधाओं की नियमित जांच होनी चाहिए।

प्रत्येक स्कूल में पुस्तकालय समिति बनाई जाएगी ताकि किताबों की खरीद के लिए मिलने वाली धनराशि का सही उपयोग हो।

ब्लॉक स्तर के अधिकारी समय-समय पर पुस्तकालयों का निरीक्षण करें।

वर्चुअल कक्षाओं और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की भी नियमित जांच हो।

तकनीकी पहल : शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि हर जिला अपने स्कूलों का पूरा डाटा विद्या समीक्षा केंद्र को उपलब्ध कराए, ताकि स्कूलों से जुड़ी सभी जानकारी एक क्लिक पर मिल सके। बैठक में शिक्षा विभाग के निदेशक, वित्त नियंत्रक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे, जबकि सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *