2.7 लाख लोगों की कैंसर जांच, महिलाओं में जागरूकता बढ़ी।

0

देहरादून, 26 सितम्बर 2025

उत्तराखंड में चल रहे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत पूरे प्रदेश में जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में बड़ी संख्या में लोग अपनी सेहत की जांच करवा रहे हैं। खास बात यह है कि कैंसर की शुरुआती जांच (स्क्रीनिंग) पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है।

अब तक पूरे राज्य में 2,76,608 लोगों की कैंसर जांच की जा चुकी है। इसमें स्तन कैंसर, सर्वाइकल (गर्भाशय ग्रीवा) कैंसर और ओरल (मुंह) कैंसर की जांच प्रमुख रूप से की गई है।

कैंसर स्क्रीनिंग के मुख्य आंकड़े:

  • 85,246 महिलाओं की स्तन कैंसर की जांच

  • 23,119 महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर जांच

  • 73,267 पुरुषों और 94,976 महिलाओं की ओरल कैंसर (मुंह का कैंसर) की जांच

जिलावार कैंसर जांच के आंकड़े:

जिला कुल स्क्रीनिंग सर्वाइकल कैंसर स्तन कैंसर ओरल कैंसर
अल्मोड़ा 19,038 1,794 6,008 11,236
बागेश्वर 14,324 175 4,722 9,427
चमोली 21,880 3,031 6,114 12,735
चम्पावत 13,540 1,077 4,229 8,234
देहरादून 35,702 6,396 10,867 18,439
हरिद्वार 48,911 4,567 16,045 28,299
नैनीताल 21,980 301 6,158 15,521
पौड़ी गढ़वाल 8,443 412 2,213 5,818
पिथौरागढ़ 4,257 357 1,216 2,684
रुद्रप्रयाग 6,922 128 2,010 4,784
टिहरी गढ़वाल 22,525 519 7,583 14,423
ऊधमसिंह नगर 51,639 3,922 15,498 32,219
उत्तरकाशी 7,447 440 2,583 4,424

इन शिविरों में न केवल लोगों की सेहत की जांच हो रही है, बल्कि कैंसर के प्रति जागरूकता भी तेजी से बढ़ रही है, खासकर महिलाओं में। महिलाएं स्तन और सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए आगे आ रही हैं, जिससे समय पर बीमारी पकड़ में आ सके और इलाज शुरू हो सके।


🗣 चिकित्सा मंत्री का बयान:

“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को लेकर प्रदेश की जनता में अच्छा उत्साह है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जांच के साथ-साथ लोगों को सेहत के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अब तक 2.7 लाख लोगों की कैंसर स्क्रीनिंग हो चुकी है।” – डॉ. धन सिंह रावत, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *