उत्तराखंड की बेटियों ने किया राज्य का नाम रोशन !
कानपुर में खेले गए महिला अंडर-19 एकदिवसीय मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश को 3 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला काफ़ी रोमांचक रहा और आख़िरी ओवरों तक दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला।
उत्तराखंड की जीत में गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों दोनों का अहम योगदान रहा। पहले गेंदबाज़ों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाज़ी कर उत्तर प्रदेश की टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका। इसके बाद बल्लेबाज़ों ने संयम और समझदारी से खेलते हुए लक्ष्य का पीछा किया।
टीम ने दबाव के बावजूद धैर्य बनाए रखा और आख़िरी समय में महत्वपूर्ण रन बनाकर मैच अपने नाम किया। इस जीत से उत्तराखंड की महिला अंडर-19 टीम का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ा है और आगे के मुकाबलों के लिए टीम को नई ऊर्जा मिली है।
यह जीत राज्य के लिए गर्व का विषय है और युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा भी।
