देहरादून के SSP ने अपराध नियंत्रण और सड़क सुरक्षा को लेकर नए कदम उठाने की घोषणा की
देहरादून के SSP ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शहर में अपराध नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देहरादून में बढ़ते हुए ड्रग्स व्यापार और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई है। SSP ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने यह भी बताया कि सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा, ताकि हादसों को कम किया जा सके। SSP का कहना था कि देहरादून को सुरक्षित और अपराध मुक्त बनाने के लिए उनकी टीम पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
